Header Ads

Postal Stam in the memory of Madhubala

मधुबाला की याद में डाक टिकट
भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की याद में एक डाक टिकट जारी किया गया है. मधुबाला बॉलीवुड की दूसरी अभिनेत्री हैं जिनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया है. डाक विभाग फ़िल्म अबिनेत्री मधुबाला से पहले नर्गिस दत्त पर डाक टिकट जारी कर चुका है
पांच रुपये मूल्य वाले इस डाक टिकट को बुधवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में जारी किया गया. समारोह में भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार, अभिनेत्री शशिकला, मधुबाला की बहन मधुर भूषण आदि उपस्थित थीं.
सदी की मधुबाला
मनोज कुमार ने मधुबाला को शताब्दी का चेहरा बताया. उन्होंने कहा कि एक सदी में एक मधुबाला पैदा होती है. उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने मधुबाला के साथ काम किया. डाक टिकट जारी करने के लिए उन्होंने डाक विभाग को धन्यवाद दिया.
मधुबाला बॉलीबुड की दूसरी अभिनेत्री हैं जिनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया है. इसके पहले नर्गिस दत्त की याद में डाक टिकट जारी किया गया था. डाक विभाग ने अब तक 29 फ़िल्मी कलाकारों की याद में डाक टिकट जारी किए हैं. जिनमें पृथ्वी राजकपूर, राजकपूर, किशोर कुमार, हेमंत कुमार, गुरुदत्त और मोहम्मद रफ़ी आदि के नाम शामिल हैं.
जीवन का सफ़र
मुमताज जहान बेगम देहलवी उर्फ मधुबाला का जन्म 14 फ़रवरी 1933 को हुआ था.
मधुबाला ने 13 वर्ष की आयु में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्हें पहली बार निर्देशक केदार शर्मा ने फ़िल्म "नीलकमल" में ब्रेक दिया.
मधुबाला का 36 साल की आयु में 23 फ़रवरी 1969 में दिल की बीमारी से निधन हो गया था.

No comments

Powered by Blogger.